रायबरेली-एनटीपीसी में अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस मनाया गया,,,,?

रायबरेली-एनटीपीसी में अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस मनाया गया,,,,?

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-एनटीपीसी में भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। अंबेडकर सभागार परिसर में स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर अतिथियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। बुद्ध प्रार्थना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ भीम राव अम्बेडकर के विचार और चिंतन को और अधिक मुखरित करना है, जरूरतमंदों की सेवा करनी है ताकि विकसित होने के साथ साथ समरस भारत का निर्माण हो सके जोकि बाबा साहब का सपना था। समारोह में महाप्रबंधक आशुतोष बिस्वास, दिलीप कुमार साहू, एस यू हरिदास, इंटक अध्यक्ष आज्ञा शरण सिंह, अधिकारी संघ के संयुक्त सचिव अभिषेक कुमार ने भी विचार व्यक्त करते हुए बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। एससीएसटी एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद लोहकरे ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक शालिनी रावत ने किया तथा महासचिव राहुल कुमार कन्नौजिया ने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। समारोह में ग्रामीण छात्रों को स्वेटर, बैग, घड़ी तथा अन्य सामग्री का वितरण करके जरूरतमंदों की सेवा का संकल्प व्यक्त किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मचारी, विभागाध्यक्ष, सीएमओ डॉ मधु सिंह, एनएसए प्रमुख हरलीन सचदेवा मानव संसाधन प्रमुख पंकज कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।