रायबरेली - इडियन ऑयल द्वारा पेट्रोलियम संरक्षण पर आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

रायबरेली - इडियन ऑयल द्वारा पेट्रोलियम संरक्षण पर आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावा, रायबरेली- पेट्रोलियम संसाधनों के संरक्षण एवं उनके विवेकपूर्ण उपयोग के उद्देश्य से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड लखनऊ के तत्वावधान में *पी. एम. श्री राजकीय इंटर कॉलेज, बछरावां, रायबरेली* में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को पेट्रोलियम उत्पादों की महत्ता, सीमित उपलब्धता तथा ऊर्जा बचत के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान इंडियन ऑयल के प्रतिनिधियों ने पेट्रोलियम संरक्षण के विभिन्न उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईंधन की बचत न केवल आर्थिक रूप से लाभकारी है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वाहनों के सही रख-रखाव, अनावश्यक ईंधन खपत से बचाव, सार्वजनिक परिवहन के अधिक उपयोग तथा ऊर्जा दक्ष आदतों को अपनाने पर विशेष जोर दिया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं शिक्षकाओ ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकसित करते हैं। विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और पेट्रोलियम संरक्षण को अपनी दैनिक जीवनशैली में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी को पेट्रोलियम संरक्षण की शपथ दिलाई गई और इंडियन ऑयल द्वारा भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गई।