Raibareli-राजधानी में शिक्षकों को किया गया सम्मानित

Raibareli-राजधानी में शिक्षकों को किया गया सम्मानित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में गत वर्ष 5 या 5 से अधिक छात्रों का चयन देने वाले विद्यालयों से सम्बंधित शिक्षकों को बीते दिन राजधानी में उप शिक्षा निदेशक द्वारा सम्मानित किया गया। जनपद से सलोन से कंपो0 विo ममुनी के शिक्षक कुलदीप ,दीनशाह गौरा से पूर्व माo विo बिन्नवा के सौरभ कुमार सिंह, सतांव से पूर्व माo विo शंकरगंज की सविता सिंह तथा सरेनी से कंपोo विo सराय खांडे के संजय कुमार आदि सम्मानित हुए। साथ ही जनपद सहयोगी के रूप में दीनशाह गौरा से पूo माo विo हमीरमऊ के उदयराज को भी सम्मानित किया गया। उक्त अध्यापकों ने जनपद व ब्लॉक का नाम प्रदेश में रोशन किया है।