रायबरेली-नई बिजली लाइन खींचते समय बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से दो श्रमिक गंभीर रूप से झुलसे

रायबरेली-नई बिजली लाइन खींचते समय बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से दो श्रमिक गंभीर रूप से झुलसे

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-स्थानीय तहसील परिसर के पीछे रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। नई विद्युत लाइन बिछाने के दौरान 'हवाई करंट' की चपेट में आने से दो श्रमिक बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, ऊंचाहार तहसील स्थित बिजलीघर से खोजनपुर गाँव में नवनिर्मित आईटीआई (ITI) भवन तक विभाग द्वारा नई विद्युत लाइन ले जाने का कार्य चल रहा है। रविवार दोपहर जब श्रमिक तहसील के पीछे तार खींच रहे थे, तभी ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन से अचानक करंट नीचे उतरी लाइन में आ गया। इसकी चपेट में आकर गुलाब (निवासी देदौर, थाना गुरुबख्शगंज) और मुन्ना (निवासी चंदौली, थाना जगतपुर) बुरी तरह झुलस कर जमीन पर गिर पड़े।
मची अफरा-तफरी, जिला अस्पताल रेफर
हादसे के बाद मौके पर मौजूद अन्य कर्मियों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। दोनों घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी ऊंचाहार पहुँचाया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनोज शुक्ल ने बताया कि बिजली के करंट से झुलसे दोनों मरीजों की स्थिति चिंताजनक थी। उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस और विभाग मामले की जांच कर रहे हैं कि कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।