रायबरेली-खेत से डीजल पंपिंग सेट चोरी , सुबह हुई जानकारी

रायबरेली-खेत से डीजल पंपिंग सेट चोरी , सुबह हुई जानकारी

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -खेत की सिंचाई के लिए रखे गए डीजल पंपिंग सेट को रात में चोर उठा ले गए हैं ।मामले की जानकारी दूसरे दिन सुबह हुई है ।उसके बाद महिला किसान ने कोतवाली में तहरीर दी है ।
       कोतवाली क्षेत्र के गांव बैसन का नंदौरा निवासिनी सुतूनी का कहना है कि धान के खेत की सिंचाई के लिए वह गुरुवार की रात डीजल पंपिंग सेट अपने खेत में ले गई थी। रात तक सिंचाई का काम होता रहा। देर रात हो जाने के कारण वह डीजल पंपिंग सेट खेत में छोड़कर अपने घर चली आई ।शुक्रवार की सुबह जब वह डीजल पंपिंग सेट लाने खेत पहुंची तो पंपिंग सेट गायब था  इसके बाद उसने आसपास जानकारी की, किंतु पंपिंग सेट का कहीं पता नहीं चल पाया। कोतवाली पहुंची महिला किसान ने मामले की तहरीर दी है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।