रायबरेली-प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए मील का पत्थर साबित होगा स्टडी सेंटर - हरिशरण सिंह

रायबरेली-प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए मील का पत्थर साबित होगा स्टडी सेंटर - हरिशरण सिंह

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -समय के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में स्पर्धा बढ़ी है , इसकी  तैयारी के लिए परीक्षार्थियों को अनुकूल माहौल जरूरी है । ऊंचाहार नगर में इसी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर श्री साईं लाइब्रेरी शुरू की गई है । जिसका लाभ पूरे क्षेत्र के बच्चों को मिलेगा । यह विचार ऊंचाहार प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष हरिशरण सिंह मुन्नू ने रविवार को नगर के एनटीपीसी रोड कुशल भवन के सामने श्री साईं लाइब्रेरी के उद्घाटन में व्यक्त किए ।
    समारोह में मुख्य अतिथि के रूप के बोलते हुए पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि हम लोगों के अध्ययन के समय काफी अभाव था । आज समय बदला है , सुविधाएं बढ़ी हैं, साथ ही परीक्षाओं में सफल होने के लिए चुनौतियां भी बढ़ी है । अब आवश्यकता है कि परीक्षार्थियों को अनुकूल वातावरण दिया जाए । इसके लिए स्टडी सेंटर अच्छा काम कर रहे हैं । ऊंचाहार में परीक्षार्थियों के लिए यह पहला स्टडी सेंटर है । संस्था के संचालक ने कहा कि इसमें अध्ययन की सामग्री के साथ , आधुनिक सुविधाओं की सारी जरूरतें होंगी , जिसमें बड़ा पुस्तकालय और अनुकूल माहौल दिया जाएगा । प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों का यहां उचित मार्ग दर्शन भी किया जायेगा । इस मौके पर पूर्व प्रधान मनोज सिंह कोथरिया समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे ।