रायबरेली-अपने बने दुश्मन , कर रहे बेघर , दे रहे धमकियां , लगा रहे इल्जाम

रायबरेली-अपने बने दुश्मन , कर रहे बेघर , दे रहे धमकियां , लगा रहे इल्जाम

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली -एक व्यक्ति के अपने परिवारी जन उसके दुश्मन बन गए हैं ।माता-पिता, भाई सभी उसे बेघर कर रहे हैं। यही नहीं उसे पर गलत इल्जाम भी लगा रहे हैं ।अपनों की हरकत से परेशान युवक ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव कलेहा का है ।गांव के रहने वाले युवक जीतलाल का कहना है कि उसके माता-पिता राजस्थान में रहते हैं। गांव में उसका पैतृक मकान है। इस मकान में वह और उसका एक भाई रहता चला आ रहा है। उसके भाई की शादी हो गई तो उसने घर में ताला बंद कर लिया और वह अपनी पत्नी को लेकर बाहर चला गया। उसे घर में घुसने नहीं दिया जा रहा था। मामले की गांव में पंचायत हुई। उसके बाद पंचायत ने बंद घर का ताला खुलवाकर उसे घर में रहने का फैसला सुनाया। इसके बाद उसके माता-पिता भी उसके विरोधी हो गए ।युवक का कहना है कि जब उसकी शादी हुई थी तो उसने अपनी पत्नी के सारे आभूषण अपने माता-पिता को दे दिया था। जिसे लेकर वह राजस्थान चले गए थे ।अब वह लोग उस आभूषण की भी चोरी युवक पर लगा रहे हैं। अपनों की हरकत से परेशान युवक ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है  युवक का कहना है कि उसे इंसाफ दिलाया जाए ।उसके अपने ही उसके दुश्मन बने हुए हैं। ऐसी दशा में वह कहां जाए।