रायबरेली-लेखपालों व एटीएम/बीटीएम सर्वेयर को डिजिटल क्रॉप सर्वे के बारे दिया गया प्रशिक्षण

रायबरेली-लेखपालों व एटीएम/बीटीएम सर्वेयर को डिजिटल क्रॉप सर्वे के बारे दिया गया प्रशिक्षण

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


रायबरेली। संयुक्त कृषि निदेशक स्टेट कृषि नोडल ऑफीसर (डिजिटल एग्रीकल्चर) उ०प्र० कृषि भवन लखनऊ व जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार एग्रीस्टैंक योजनान्तर्गत ई खसरा पडताल हेतु तहसील सदर, रायबरेली के सभागार में नायब तहसीलदार शमीम व जनपद में तैनात D.M.T (District Master Trainer) वरिष्ठ प्रा०सहा० कृषि विभाग पंकज शुक्ला व  ई-डीएम शंकर कुमार द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे (ई खसरा पड़ताल) के बारे में समस्त लेखपाल, कृषि विभाग से समस्त एटीएम/बीटीएम सर्वेयर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि संबंधित फसल के सर्वेक्षण का कार्य किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), फसल बीमा की क्षतिपूर्ति एवं फसलों का डिजिटाइजेशन को सफल बनाने हेतु शासन द्वारा 05 जनवरी से पोर्टल के माध्यम से सक्रीय किया जायेगा तथा सर्वेयर को यह भी बताया गया कि शासन द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य 15 फरवरी, 2026 तक पूर्ण किया जाना है।