रायबरेली:बीते दिनों हुई किशोर की हत्या के मामले में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सदस्यों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन।

रायबरेली:बीते दिनों हुई किशोर की हत्या के मामले में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सदस्यों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट>सागर तिवारी



ऊंचाहार/रायबरेली-बीते दिनों हुई किशोर की हत्या के मामले में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले सदस्यों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मामले में आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।डीह थाना क्षेत्र के टेकारी दांदू गाँव निवासी अखिलेश्वर विष्णु श्रीवास्तव का बेटा अभय श्रीवास्तव 23 अक्टूबर को गाँव में ही नवदुर्गा पूजा कार्यक्रम देखने गया था, जहां कुछ लोगों ने उसे मारपीट कर उसकी हत्या कर दी थी,परिजनों का आरोप है कि मामले में प्रशासन द्वारा कोई सहयोग नहीं मिला था, गुरुवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता श्रीवास्तव के निर्देश पर संगठन के सदस्यों व अधिवक्ताओं ने एसडीएम सिदार्थ चौधरी को ज्ञापन देकर मामले में दोषियों पर कार्यवाही व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।इस मौके पर शिवगोपाल सिंह,शिव जी पान्डेय,रज्जन मिश्रा. मोहित श्रीवास्तव,प्रेमलता श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।