कांग्रेस की महिला विधायक अराधना मिश्रा ने कसा तंज, बोली- जनता की भूख नहीं मिटा पा रही सरकार

कांग्रेस की महिला विधायक अराधना मिश्रा ने कसा तंज, बोली- जनता की भूख नहीं मिटा पा रही सरकार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

कांग्रेस में विधायक अराधना मिश्रा ने भारत समाचार से बात करते हुए कहा कि आज हाई कोर्ट का एक सबसे दुखद निर्णय आया है जिसमें हाईकोर्ट ने ये कहा है कि उत्तर प्रदेश में जो कुपोषण है वह रिकॉर्ड से भी ज्यादा है। उन्होने कहा कि मैं ये पूछना चाहती हूँ कि जिस प्रदेश में लगभग पैंतीस लाख से चालीस लाख करोड़ के निवेश की बात सरकार कर रही है अगर वो अपने प्रदेश की जनता की भूख नहीं मिटा पा रही है, कुपोषण नहीं हटा पा रही है, तो ऐसे investment का क्या फायदा है।

अराधना मिश्रा ने कहा कि ये सरकार ने इसके पहले भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेमनिस की Investor Summit की है, पर कहाँ है वो निवेश? उन्होने कहा कि अभी तक ना कोई Factory दिखाई दे रही है ना लोगों को रोज़गार मिल पा रहा है अगर रोज़गार मिला होता तो शायद प्रदेश के हालात बेहतर होते। उन्होने कहा कि प्रदेश बदहाली पर है और यही वजह है कि विपक्ष सरकार से जवाब माँग रहा है।

अराधना मिश्रा ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले एक घटना कानपुर में हुई जहाँ पे एक माँ और बेटी को विवश किया क्या इससे भी कोई विभस्त घटना हो सकती है। उन्होने कहा कि जहां पर बेटियों को जिंदा जलने जलाया जाता हो या जलने पे मजबूर कर दिया जाता हो इस रामराज्य की बात हो रही है पूरी तरह से सरकार हर मुद्दे पर असफल हो चुकी है।