रायबरेली-सीडीओ अंजूलता ने विकास भवन में किया औचक निरीक्षण, कई अधिकारी-कर्मचारी रहे नदारद

रायबरेली-सीडीओ अंजूलता ने विकास भवन में किया औचक निरीक्षण, कई अधिकारी-कर्मचारी रहे नदारद

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अंजूलता ने शुक्रवार सुबह विकास भवन स्थित विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई विभागों में लापरवाही और अनियमितताएँ सामने आईं, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया।

सीडीओ जब विभिन्न कार्यालयों में पहुँचीं, तो पाया गया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी समय पर कार्यालय नहीं पहुँचे थे। इसके अलावा जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारी भी अपनी सीटों पर अनुपस्थित मिले।

केवल यही नहीं, एआर कॉपरेटिव भी निर्धारित समय तक कार्यालय नहीं पहुँचे, जबकि कई विभागों के कर्मचारी भी गैरहाजिर मिले। अधिकारी-कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित विभागों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।

सूत्रों के अनुसार, सीडीओ ने स्पष्ट किया कि समयपालन में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्यालयों की उपस्थिति रजिस्टर, कार्य प्रगति और फाइलों का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए।

सीडीओ के इस औचक निरीक्षण से विकास भवन के कई विभागों में सक्रियता बढ़ गई है, जबकि अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।