रायबरेली में रेलवे में वाणिज्य के 14 अफसरों का तबादला

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रेलवे महकमे में वाणिज्य से जुड़े विभिन्न पदों पर 14 लोगों का स्थानांतरण हुआ है। खासकर शहर के रेलवे स्टेशन रायबरेली में आरक्षण काउंटर में तैनात ज्यादातर स्टाफ को बदल दिया गया है।
वाणिज्य निरीक्षक के पद पर अभी तक अस्थायी रूप से कार्यरत डीडी शुक्ला को स्थायी रूप से जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक के पद पर दो लोगों को स्थायी रूप से यहां भेजा गया है।
वाणिज्य से जुड़ा जिले में मुख्य पद वाणिज्य निरीक्षक (सीएमआई) का होता है। लंबे समय तक डीडी शुक्ला यहां इस पद पर कार्यरत थे, जिन्हें अमेठी भेज दिया गया था। महाकुंभ के दौरान अस्थायी तौर पर डीडी शुक्ला रायबरेली के सीएमआई बनाए गए थे। तबादला सूची आई तो डीडी शुक्ला को अमेठी से स्थानांतरित करते हुए स्थायी तौर से रायबरेली का सीएमआई बना दिया गया है।
मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक का पद प्रभारी के तौर आरके पांडेय संभाल रहे थे, जिन्हें अब अमेठी जिले के गौरीगंज स्टेशन भेज दिया गया है। रायबरेली में मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक के पद पर लखनऊ से दो लोगों को स्थानांतरित किया गया है, जिनमें चित्रा पांडेय और पवन कुमार पांडेय शामिल हैं। मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक के पद पर स्थायी रूप से कोई नहीं था।
रायबरेली स्टेशन पर कार्यरत तीन आरक्षण पर्यवेक्षकों को अलग-अलग स्टेशन स्थानांतरित किया गया है। इनमें उमाकांती को लालगंज स्टेशन, योगेंद्र प्रताप सिंह को डलमऊ स्टेशन और प्रतुल ओझा को लखनऊ के मानक नगर स्टेशन भेजा गया है। लखनऊ के आरक्षण पर्यवेक्षक सरोज धूसिया रायबरेली स्टेशन आएंगे।
बछरावां स्टेशन की आरक्षण पर्यवेक्षक पुष्पलता लखनऊ भेजी गई हैं। दरियापुर स्टेशन के चीफ गुड्स सुपरवाइजर श्रीभगवान को इसी
पद पर गौरीगंज स्टेशन भेजा गया है। गुड्स सुपरवाइजर अमित कुमार श्रीवास्तव का स्थानांतरण कुंदनगंज स्टेशन से रायबरेली स्टेशन हुआ है। कॉमर्शियल क्लर्क के पद तीन लोग रायबरेली आएंगे, जिनमें लखनऊ से यासमीन बानो, अमौसी से विकास सिन्हा और गौरीगंज से सौरभ कुमार शामिल हैं।



