रायबरेली-महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं के ठहराव को लेकर अपर जिला अधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रायबरेली-महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं के ठहराव को लेकर अपर जिला अधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली- आगामी 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं के ठहराव को लेकर अपर जिला अधिकारी सिद्धार्थ ने होल्डिंग स्थलों वाले विद्यालय में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए 
      अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ जवाहर इंटर कालेज अरखा, कस्बा स्थित डा अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा जगतपुर पुर के साहूं कुंआ स्थित गणेश बक्स विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान बढ़ती ठंड को देखते हुए उन्होंने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के दौरान अंबेडकर नगर, अयोध्या, लखनऊ, सीतापुर, अमेठी, सुल्तानपुर आदि जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं विश्राम के लिए लिए कमरों की व्यवस्था के साथ अलाव, रजाई, गद्दा, तकिया, कंबल, प्रकाश, बस रुकने के लिए समतल भूमि, शौचालय, साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बूढ़े बुजुर्ग, बीमार तथा आपातकालीन व्यवस्थाओं के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ-साथ, एम्बुलेंस, सुरक्षा आदि समुचित व्यवस्थाएं कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के ठहराव के समय आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए सक्षम अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती रहनी चाहिए। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि महाकुंभ में सम्मिलित होने वाले सभी अतिथि गणों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसको लेकर अपर जिला अधिकारी द्वारा होल्डिंग स्थलों की का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इन स्थलों पर 1000 श्रद्धालुओं के रुकने की समुचित व्यवस्थाएं की जाएगी। इस दौरान रेस्टोरेंट संचालकों को अतिथियों के प्रति विनम्र व्यवहार के साथ-साथ 24 घंटे सुविधा प्रदान करने के भी निर्देश दिए गए हैं।