रायबरेली-छात्राओं से छेड़खानी वा अश्लील हरकतें करने वाला मनचला गिरफ्तार

रायबरेली-छात्राओं से छेड़खानी वा अश्लील हरकतें करने वाला मनचला गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार:रायबरेली- छात्राओं से छेड़खानी और अश्लील हरकतें करने वाला मनचला गिरफ्तार ऊंचाहार (रायबरेली)। स्थानीय पुलिस ने सीएचसी के पास छात्राओं और महिलाओं पर अश्लील टिप्पणियां करने वाले एक मनचले को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक सड़क से गुजरने वाली स्कूली छात्राओं को देखकर अभद्र इशारे और अश्लील गाने गा रहा था, जिससे क्षेत्र में काफी आक्रोश था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी राहगीरों ने सूचना दी कि अंबेडकर डिग्री कॉलेज के पास एक युवक खड़ा होकर आने-जाने वाली छात्राओं को परेशान कर रहा है। उसकी हरकतों के कारण स्कूल और कॉलेज जाने वाली लड़कियां शर्मिंदगी महसूस कर रही हैं और रास्ता बदलने को मजबूर हैं।
घेराबंदी कर दबोचा गया आरोपी
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एक गुमटी की ओट में छिपकर युवक की गतिविधियों पर नजर रखी। जब युवक की अश्लील हरकतें जारी रहीं, तो पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे मौके पर ही दबोच लिया।
फतेहपुर का रहने वाला है आरोपी
तलाशी और पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान संजय चौरसिया (25 वर्ष), निवासी ग्राम मटिहा, थाना अशोथर, जनपद फतेहपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।