रायबरेली-दो दिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम आयोजित

रायबरेली-दो दिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम आयोजित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-सी०बी०एस०एम० रायबरेली स्पीच एण्ड हियरिंग इन्स्टीट्यूट, रायबरेली में भारतीय पुनर्वास परिषद, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सतत् पुनर्वास शिक्षा दिनांक 24.12.2025 से 25.12.2025 तक दो दिवसीय आयोजित की जा रही है ।  जिसमें पहले दिन दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती पूजन के पश्चात व्याख्याताओं द्वारा परिवार का अर्थ, परिभाषा तथा दिव्यांगता के कारण निवारण और उपचार तथा समाज के प्रति जागरूकता से सम्बन्धित कारणों पर प्रकाश डाला गया एवं सरकारी व गैर सरकारी एजेन्सियों की परिवार और समाज पर क्या भूमिका होती है उस पर विस्तार पूर्वक बताया गया। विभिन्न स्थानों से आये हुए विशेष शिक्षकों को प्रशिक्षक के रूप में व्याख्याता मनमीत सोनकर, लखनऊ, पाठ्यक्रम समन्वयक रमापति मिश्र, रत्नेश प्रताप सिंह, प्रगति शुक्ला, श्रवण कुमार सिंह, प्रशान्त कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।
कार्यक्रम में प्रशिक्षण ले रहे पचास प्रतिभागियों को शिक्षण सामग्री से सम्बन्धित किट प्रदान की गई ।