रायबरेली-रेलवे गेट से टकराया डम्फर,विलंबित हुए वंदे भारत,,,

रायबरेली-रेलवे गेट से टकराया डम्फर,विलंबित हुए वंदे भारत,,,

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-9044949495

ऊंचाहार-रायबरेली - गोरखपुर से प्रयागराज जा रही वंदे भारत ट्रेन के लिए बंद किए गए रेलवे गेट के बूम से एक डम्फर अनियंत्रित होकर टकरा गया। जिसके कारण वंदे भारत ट्रेन विलंबित हुई है। मामले में रेलवे पुलिस बल ने प्राथमिक की दर्ज की है।
   यह हादसा ऊंचाहार रायबरेली रेल खंड पर स्थित रामचंद्रपुर रेलवे गेट पर  हुआ है। गोरखपुर से प्रयागराज की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22549) के गुजरने से पहले गेट को बंद कराया गया था। इसी दौरान मिट्टी खनन में लगा एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर रेलवे गेट के बूम से जा टकराया, जिससे बूम क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें डंपर ट्रैक पर आने के बाद तुरंत बैक चालक ने कर लिया, जबकि वंदेभारत के लोको पायलट की नजर डंपर पर पड़ने पर गति धीमी की गई। इसके बाद उसी गति से गेट को क्रॉस किया। वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट ने दिल्ली हेडक्वाटर के साथ लखनऊ कंट्रोल रूम को सूचना दी है। हालांकि, गेटमैन जियालाल ने ऊंचाहार आरपीएफ पोस्ट में अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ तहरीर दिया है। जिसमें उन्होने मिट्टी खनन में प्रयुक्त डंपर की टक्कर से गेट तोड़कर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन प्रभावित करने का प्रयास करने जिक्र किया है।