अयोध्या में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक, इन 14 प्रस्तावों पर लगी मुहर

अयोध्या में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक, इन 14 प्रस्तावों पर लगी मुहर

-:विज्ञापन:-

अयोध्या में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. 28 नवंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरु होगा. जहां कैबिनेट की बैठक में जलमार्ग विकास प्राधिकरण का गठन में मंजूर दी गई है. अयोध्या धाम तीर्थ परिषद का गठन किया जाएगा.

बता दें कि अयोध्या में जलमार्ग से एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने का फैसला हुआ है. रामायण शोध संस्थान विकसित करने का भी फैसला की गई है. अयोध्या में कोरिया के सहयोग से पार्क निर्माण होगा. नई ड्रोन पॉलिसी लागू करने का फैसला लिया गया
है. देव दीपावली का प्रांतीयकरण करने का फैसला हुआ है. काशी में देव दीपावली को लेकर प्रस्ताव पास हुआ है.
ऐसे में मां पटेश्वरी देवीपाटन विकास परिषद गठन को मंजूरी दी गई है. मुजफ्फरनगर में ‘शुक तीर्थ विकास परिषद’ के गठन को मंजूरी दी गई. अयोध्या में मंदिर म्यूजियम बनाने को लेकर प्रस्ताव पास किया गया है. मांझा जमथरा में 25 एकड़ में मंदिर म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा. और हाथरस में दाऊजी लक्खी मेले का प्रांतीयकरण किया गया है. अयोध्या के सभी मेलों का प्रांतीयकरण करने का प्रस्ताव पास हुआ है.