Raibareli-परंपरागत और आपसी भाईचारे से मनाए त्यौहार : डीएम

Raibareli-परंपरागत और आपसी भाईचारे से मनाए त्यौहार : डीएम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

आगामी धार्मिक उत्सवों के लिए सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

अति संवेदनशील स्थलों पर रखे कड़ी नजर: पुलिस अधीक्षक

रायबरेली-आगामी धार्मिक उत्सवों ईद-ए-मिलाद-उन-नवी (बारावफात), श्री गणेश अनन्त चतुर्दर्शी, मूर्ति विसर्जन, पूर्णिमा/अमावस्या, गंगा स्नान, दुर्गा पूजा, नवरात्रि, रामनवमी, दशहरा, मेला आदि शांतिपूर्ण मनाए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक बचत भवन कलेक्ट्रेट सभागार में की। 
जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारो को आपसी भाईचारे,परंपरागत और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए। जनपद गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है इसे बनाए रखे। धार्मिक स्थलों पर व्यापक साफ सफाई अभियान चलाया जाए। उत्सव के दौरान आने जाने वाले मार्गों को ठीक कराया जाए। साथ ही सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाए। धार्मिक उत्सवों में प्रयोग किये जाने वाले वाहनों की मॉनिटरिंग पहले ही कर ली जाए जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। जो भी माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करे उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दे। त्योहारों के समय लाऊड स्पीकरों से बजने वाले संगीतो पर भी कड़ी नजर रखी जाए। कोई भी व्यक्ति या समुदाय अभद्र गीत संगीत का प्रयोग करता हुए ना मिले। डीजे संचालको की सूची तैयार कर ली जाए। उनके साथ बैठक कर मा0 उच्चतम न्यायालय और मा0 उच्च न्यायालय के दिये गए ध्वनि संबंधी गाइडलाइन से अवगत करा दिया जाए। कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम करते समय प्रशासन की अनुमति अवश्य ली जाए। परंपरागत तरीके से उत्सव मनाया जाए। किसी भी प्रकार का बदलाव करने से पहले प्रशासन की अनुमति अवश्य ली जाए।उन्होंने ने कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाए। किसी भी प्रकार के संवेदनशील फेक आडियो,वीडियो और फ़ोटो आदि को वायरल ना करे। ऐसी को भी सूचना मिलने पर प्रशासन को तुरंत अवगत कराएं। अराजक तत्त्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। अवैध शराब बनाने वालो पर आबकारी विभाग लगातार कार्यवाही करती रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने अपने स्वास्थ्य केंद्रों पर हर समय उपस्थित रहे। विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि त्यौहारो के बीच विद्युत आपूर्ति होती रहे। जो भी विद्युत तार अस्त व्यस्त हो उसे ठीक करा लिया जाए। खाद्य विभाग खाने पीने के सामानों की अभी से सेम्पलिंग करना शुरू कर दे। मिलावटी खाद्य सामग्री बनाने वालों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही मीडिया के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार भी कराया जाए। जिससे कि लोग मिलावटी खाने-पीने के सामान खरीदते समय सावधानी बरते। अग्निशमन विभाग हर समय तैयार रहे। आगजनी की घटना होने पर तुरन्त कार्यवाही करें। यातायात नियमों का पालन कराये। सार्वजनिक मार्गो को धार्मिक उत्सवों के समय बाधित ना किया जाए।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने कहा कि सभी लोग शान्ति पूर्वक त्यौहार मनाए। उल्लंघन करने वालो पर गंभीर धाराओं में कार्यवाही की जाएगी। सभी थानों में पुलिस विभाग हर समय मुस्तैद रहे। अति संवेदनशील स्थलों को अभी से चिन्हित करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखे। बैठक में पीस कमेटी के सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्र) सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा,मुख्य चिकित्सा धिकारी डॉ0 वीरेंद्र सिंह, पीस शांति समिति के सदस्य विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु,मौलवी, मोअज्जिम, संभ्रांत नागरिक आदि उपस्थित रहे।