रायबरेली- दरवाजे झाड़ू लगाने पर पड़ोसियों ने दो सगी बहनों की घर में घुसकर कर दी पिटाई

रायबरेली- दरवाजे झाड़ू लगाने पर पड़ोसियों ने दो सगी बहनों की घर में घुसकर कर दी पिटाई

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 

ऊंचाहार, रायबरेली- कोतवाली क्षेत्रों में दरवाजे के सामने झाड़ू लगाने पर पड़ोसियों ने दो सगी बहनों की घर में घुसकर पिटाई कर दी। दबंगों पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है। मामले में पिता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। 
     कोतवाली क्षेत्र के रम्मन की झोर मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव निवासी दलित रतन लाल घर पर नहीं थे। उनकी बेटी कंचन 25 वर्ष व काजल 21 वर्ष घर पर थीं। वह शाम करीब 5 बजे घर के दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थीं। आरोप है कि तभी गाँव के ही 3 महिलाओं समेत 1 पुरुष ने अपनी जमीन बताते हुए झाड़ू लगाने से मना किया। बेटियों के विरोध करने पर दबंग महिलाओं और पुरुष ने उनकी लात घूंसो से पिटाई कर दी। बेटियों के चीखने चिल्लाने पर गांव के लोग मदद के लिए दौड़े तो आरोपी मौके से फरार हो गए। यह भी आरोप है कि दबंगों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कही भी शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकी दी है। पीड़ित जब वापस आया तो बेटियों ने पूरी घटना बताई। सोमवार की शाम पीड़ित रतनलाल ने बताया कि घटना को लेकर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। 
सोमवार की शाम 6 बजे जानकारी देते हुए कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि मामले जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।