Raibareli-रोजगार मेले में 67 अभ्यर्थी हुए चयनित

Raibareli-रोजगार मेले में 67 अभ्यर्थी हुए चयनित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-जिला सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रायबरेली के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रायबरेली के परिसर में आज किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ तनुजा यादव, सहायक सेवायोजन अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व संभावनाओं से परिपूर्ण है। रोज नये-नये करियर विकल्पों का आगाज हो रहा है। आपकी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी यह है कि अपने कौशल व अभिरुचि के अनुसार करियर का चुनाव करें। यहां मिल रहा छोटा सा अवसर आपके जीवन को नया आयाम दे सकता है। नियोजकों से संवाद करें, सेवा शर्तों के बारे में पता करें। उसी नियोजक के यहां सेवा का चयन करें, जिससे आपके सपने साकार हो सकें। कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कम्पनी की सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी।
मेले में 04 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 196 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु कुल 67 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया जिसमें पीपल ट्री ऑनलाइन द्वारा 07, शिव शक्ति बायोटेक्नोलॉजी लि0 द्वारा 09, बजाज ऑटोमोबाइल मैन पावर सर्विसेस द्वारा 03 व वर्धमान लिमिटेड द्वारा 48 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।
तनुजा यादव सहायक सेवायोजन अधिकारी/समन्वयक, जिला कौशल विकास  व संस्थान के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा कम्पनी प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच संचालन सर्वेश राय तथा सी0एम0 श्रीवास्तव, प्रभारी प्लेसमेंट सेल द्वारा किया गया तथा रामेन्द्र कुमार द्वारा एन0सी0एस0 पोर्टल पर पंजीयन की जानकारी मेले में प्रतिभाग कर रहे अभ्यर्थियों को दी गयी, धीरेन्द्र सिंह,  सुरेश चन्द्र द्वारा मेले के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया है।