रायबरेली-गड्ढों में तब्दील पक्की सड़क डामर गायब ग्रामीणों ने रोड बनवाने की लगाई गुहार

रायबरेली-गड्ढों में तब्दील पक्की सड़क डामर गायब ग्रामीणों ने रोड बनवाने की लगाई गुहार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अभय प्रताप सिंह

महराजगंज-रायबरेली- सरकार के लाख प्रयास के बावजूद संबंधित विभाग के ठेकेदार वह अधिकारियों की खाऊ कमाऊ नीति के चलते जल्द ही बनी डामरी कृत रोड गड्ढों में तब्दील हो गई और ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी कई बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों ने आज तक उसको बनवाना मुनासिब नहीं समझा जिसके चलते अधिकारियों व निर्माण करता ठेकेदारों के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
         बताते चलें कि, क्षेत्र के बारी गोहन्ना ग्राम सभा के गंगापुर कुटी गांव में नई आबादी के अंदर बनी लगभग 150 मीटर पक्की सड़क से डामर पूरी तरह गायब हो गया है। पक्की सड़क से डामर गायब होने के कारण ग्रामीण आए दिन गिरकर चोहटिल हो रहे हैं। जर्जर सड़क पर पानी भर जाने से गांव सहित आसपास के गांवों के राहगीरों को इस रास्ते से गुजरने पर परेशानी होती है। यह सड़क सेमरौता से गंगापुर कुटी होते हुये कोटवा मोहम्मदाबाद तक मार्ग है। गंगापुर कुटी स्थित नई आबादी के निवासी रामप्रताप (क्षेत्र पंचायत सदस्य) इंसान अली, रतिपाल प्रजापति, रामकुमार, सुखई, रामनरायन, रघुवीर, गुरु प्रसाद, नियामत अली आदि ने बताया कि लगभग 10 वर्ष पहले जिला पंचायत द्वारा इस सड़क का निर्माण कराया गया था। निर्माण कराये जाने के बाद आज तक किसी ने इस सड़क की तरफ मुड़कर नहीं देखा। इस पक्की सड़क से डामर पूरी तरह गायब हो गया है और जगह जगह पानी भर गया है, जिससे ग्रामीण पुरुष, महिलाएं व स्कूली बच्चे आयेदिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि, देखने से लगता ही नही है कि यह पक्की सड़क है। सड़क अति जर्जर होने के कारण कच्ची सड़क से भी बदतर हो गई है। ग्रामीणों ने शासन से सड़क की मरम्मत कराये जाने की गुहार लगाई है।