रायबरेली : जनप्रतिनिधि की होल्डिंग फाड़े जाने के विरोध में अहिल्या आर्मी का प्रदर्शन, सीओ को सौंपा ज्ञापन

रायबरेली : जनप्रतिनिधि की होल्डिंग फाड़े जाने के विरोध में अहिल्या आर्मी का प्रदर्शन, सीओ को सौंपा ज्ञापन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली शहर स्थित एसपी कार्यालय पर उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब जनप्रतिनिधि की होल्डिंग फाड़े जाने के मामले को लेकर अहिल्या आर्मी के पदाधिकारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मामला सरेनी विधानसभा क्षेत्र से जुड़े समाजवादी पार्टी के नेता मनीष देव पाल की होल्डिंग से संबंधित है। आरोप है कि अराजकतत्वों द्वारा उनकी होल्डिंग को फाड़ दिया गया, जिसका वीडियो भी मौके पर बनाकर वायरल किया गया था। इस घटना को लेकर अहिल्या आर्मी के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला।
अहिल्या आर्मी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारी एसपी कार्यालय पहुंचे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी भी की गई और पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की गई।
बाद में पदाधिकारियों ने क्षेत्राधिकारी (सीओ) अरुण नौहावर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में होल्डिंग फाड़ने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई। इस पर सीओ अरुण नौहावर ने मामले की जांच कर जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शन शांत हुआ। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो और तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।