रायबरेली - अचानक बंदर से डरकर छत से नीचे गिरा मासूम, हुआ गंभीर रूप से जख्मी

रायबरेली - अचानक बंदर से डरकर छत से नीचे गिरा मासूम, हुआ गंभीर रूप से जख्मी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- थाना क्षेत्र शिवगढ़ के अंतर्गत ग्राम मनसा खेड़ा का रहने वाला एक छह वर्षीय मासूम सोमवार की दोपहर छत पर अचानक बंदर आ जाने से छत से घर के आंगन में नीचे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल मासूम अरनव पुत्र सुनील कुमार उम्र 6 वर्ष निवासी मनसाखेड़ा थाना शिवगढ़, जो LKG का छात्र है। वह सोमवार की दोपहर नहाने के पश्चात अपने घर की छत पर धूप सेकने के लिए गया हुआ था। तभी अचानक छत पर बंदर आ जाने के कारण वह डरकर हड़बड़ा गया और छत से घर के आंगन में नीचे गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन परिजनों के द्वारा इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसका प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।