रायबरेली-मदारीपुर गांव में ग्रामीणों ने रात में फिर पकड़ा विक्षिप्त , भेजा घर

रायबरेली-मदारीपुर गांव में ग्रामीणों ने रात में फिर पकड़ा विक्षिप्त , भेजा घर

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -क्षेत्र के ईश्वरदासपुर रेलवे हाल्ट के पास बीती एक अक्टूबर की रात चोर समझकर विक्षिप्त की पीट पीट कर की गई हत्या के बाद अब ग्रामीण भी सजग हो गए है । शुक्रवार की रात क्षेत्र के मदारीपुर गांव में ग्रामीणों ने एक विक्षिप्त की पकड़कर उसके घर भेजा है । 
          घटना रात करीब एक बजे की है । मदारीपुर गांव के एक घर के पास एक व्यक्ति दिखाई दिया , जिसके बाद ग्रामीण एकत्र होने लगे तो वह भागकर धान के खेत ने घुस गया । ग्रामीणों ने उसे घेरकर पकड़ा तो उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह ऊंचाहार के गुलाब का पुरवा गांव का रहने वाला है । बातचीत से ही यह एहसास हुआ कि वह विक्षिप्त है । ग्रामीणों ने रात में ही उसके परिवार से संपर्क किया । जिसके बाद परिजन मदारीपुर गांव पहुंचे और उसे लेकर अपने घर चले गए । ग्रामीणों ने इस मामले में पुलिस को भी कोई सूचना नहीं दी । ग्रामीणों ने अपने विवेक से निर्णय लिया और उसे सुरक्षित उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया । ग्रामीणों ने बताया कि गुलाब का पुरवा ऊंचाहार के पश्चिमी दक्षिणी भाग में स्थित है , जबकि मदारीपुर ऊंचाहार के पूर्वी भाग में है । यह गुलाब का पुरवा गांव से मदारीपुर गांव में रात एक बजे कैसे पहुंचा , यह आश्चर्य का विषय है।