रायबरेली - पैदल जा रहे वृद्ध को बाइक सवार ने मारी टक्कर, हुई मौत

रायबरेली - पैदल जा रहे वृद्ध को बाइक सवार ने मारी टक्कर, हुई मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर खैरहनी गांव के पास हाईवे किनारे पैदल जा रहे वृद्ध को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल सीताराम पुत्र सुकरु उम्र 65 वर्ष निवासी खैरहनी, जो बुधवार की रात लगभग 8:00 बजे के आसपास हाईवे मार्ग के किनारे कुंदनगंज से अपने गांव की ओर पैदल जा रहे थे। जैसे ही वह अपने गांव के निकट पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण वह हाईवे मार्ग पर गिर के गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद राहगीरों एवं लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा घायल अवस्था में इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक प्रभात मिश्रा के द्वारा प्राथमिक परीक्षण के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है।