रायबरेली-बालिका के पैर में लगी गोली, इधर उधर चुपचाप इलाज करा रहे परिजन

रायबरेली-बालिका के पैर में लगी गोली,  इधर उधर चुपचाप इलाज करा रहे परिजन

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार -रायबरेली -दस साल की बालिका के दाहिने पैर के घुटने के पास गोली लगी है । बुलेट उसके पैर में फंसी हुई है । परिजन इधर उधर चुपचाप उसका इलाज करा रहे है । मामला तब खुला जब घायल को सीएचसी लाया गया । पुलिस इसकी जांच कर रही है ।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव आईमा जहनिया का है । गांव निवासी शिव मिलन की दस साल की बेटी राशिका के दाहिने पैर के घुटने के पास संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई थी । यह घटना 14 अप्रैल की बताई जाती है । उसके बाद परिजन उसका इधर उधर निजी चिकित्सकों के यहां इलाज चल रहा था । जब उसे आराम नहीं मिला तो 15 अप्रैल को उसे सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने देखा तो उसको एक्सरे के लिए कहा गया । एक्सरे में यह पाया गया कि उसके घुटने के अंदर कुछ फंसा हुआ है । सीएचसी के चिकित्सकों ने उचित इलाज और जांच के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया । बताया जाता है कि उसे जिला अस्पताल से की लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है । इधर सीएचसी में बालिका को लाने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को हो गई । जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि सूचना पर मामले की प्रारंभिक जांच की गई है । परिजनों द्वारा कुछ भी जानकारी नहीं दी गई । दूसरी ओर चिकित्सकों ने अपनी रिपोर्ट में यही बताया कि उसके घुटनों में कुछ अंदर कुछ फंसा है , जो बॉडी का पार्ट नहीं है । चिकित्सकों ने भी स्पष्ट रूप से बुलेट फंसी होने की पुष्टि नहीं की है । पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है । जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी ।