रायबरेली-बैनामा लेखकों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अपने अपने बस्ता लगाने की जगह को लेकर की मांग,,,

रायबरेली-बैनामा लेखकों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अपने अपने बस्ता लगाने की जगह को लेकर की मांग,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-तहसील के बैनामा लेखकों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अपने अपने बस्ता लगाने की जगह को लेकर मांग की है।बैनामा लेखकों ने तहसील परिसर मे ही बस्ता लगाने की आवाज उठाई है ।लेखकों ने कहा कि हम लोगों की जगह को चिन्हित किया जाए जिससे हम सभी लोग तहसील के अंदर बस्ता लगाकर बैनामा लिखने का कार्य आसानी से कर सके ।इस मौके पर विजय बहादुर सिंह, मोहम्मद इसहाक  इंद्रसेन सहित काफी संख्या में बैनामा लेखक मौजूद रहे।