रायबरेली - क्षेत्र में 'ठंड का कहर, घने कोहरे ने कम हुई विजिबिलिटी, वाहनो की रफ्तार हुई धीमी

रायबरेली - क्षेत्र में 'ठंड का कहर, घने कोहरे ने कम हुई विजिबिलिटी, वाहनो की रफ्तार हुई धीमी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:- 9935593647

बछरावा, ​रायबरेली- क्षेत्र में बुधवार को ठंड और घने कोहरे का व्यापक असर देखने को मिला है। कड़ाके की ठंड वहीं सुबह के समय छाए घने कोहरे ने सामान्य जनजीवन और यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है। क्षेत्र मे ​लखनऊ- प्रयागराज NH30 मार्ग सहित अन्य कई हिस्सों में कोहरे का घना आवरण छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी (दृश्यता) काफी कम हो गई। इसके चलते वाहन चालकों को मजबूरन लाइट जलाकर धीमी गति से अपने वाहन चलाने पड़े। नन्हे बच्चे भी इस कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच स्कूल जाते हुए दिखे। ​स्थानीय निवासी मनोज मिश्रा ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ठंड और कोहरा बहुत अधिक है और वाहन चालकों को बहुत संभालकर चलना चाहिए, क्योंकि घने कोहरे में ट्रैफिक की विजिबिलिटी लगभग शून्य हो जाती है। ​इस गंभीर स्थिति के बीच, जिलाधिकारी (DM) हर्षिता माथुर की एक प्रशासनिक पहल से लोगों को कुछ राहत मिली है। ​डीएम हर्षिता माथुर के निर्देश पर सड़कों पर चल रहे निर्माण कार्य के तुरंत बाद सफेद रंग की पट्टी (White Stripes) बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। ये सफेद पट्टियां घने कोहरे के दौरान वाहन चालकों के लिए दिशा सूचक का काम करती हैं, जिससे उन्हें सड़क की सीमा का अंदाजा लगाने और विजिबिलिटी कम होने पर भी सुरक्षित ड्राइविंग करने में मदद मिलती है।