रायबरेली - मवेशियों के साथ क्रूरता , बाइक से सुअर व बकरियों को ढोते लोग , वीडीओ वायरल

रायबरेली - मवेशियों के साथ क्रूरता , बाइक से सुअर व बकरियों को ढोते लोग , वीडीओ वायरल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमित अवस्थी (गुड्डू)
मो - 7007782057
 
बछरावाँ रायबरेली- क्षेत्र में पशुओं के प्रति अमानवीय व्यवहार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं । ताजा घटनाओं में कई लोगों को बाइक पर सुअर और बकरियों को बांधकर ले जाते हुए देखा गया है। यह न केवल क्रूरता का जघन्य उदाहरण है, बल्कि कानूनी अपराध भी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अक्सर लोग अपने निजी लाभ के लिए जानवरों को मोटरसाइकिल के पीछे रस्सियों से बाँधकर, सिर नीचे लटकाए हुए, घंटों तक हाइवे व गांव गलियों की सड़को से लाते ले जाते देखने को मिल जाते हैं। इस दौरान कभी कभी जानवरों को गंभीर चोटें भी लगती हैं। यही नही खुद को छुड़ाने के प्रयास में जानवर चलती बाइक पर तीखी प्रतिक्रिया भी करते हैं। जिससे सड़कों पर दुर्घटनाओं का अंदेशा भी बना रहता है। मंगलवार सुबह दो युवक एक बाइक पर बीच में एक बड़े सुअर को लादकर लखनऊ प्रयागराज हाईवे होते हुए लखनऊ से बछरावां की ओर आ रहे थे। उन्होंने सुअर के मुंह को भी रस्सी से बांध रखा था । कई बार सुअर की खुद को छुड़ाने में कई गई तेज प्रतिक्रिया से बाइक अनियंत्रित होते-होते बची पूरी घटनाक्रम का वीडियो किसी ने मोबाइल के कैमरे में कैद कर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया है । इसी हाईवे पर नीमटीकर गांव के पास भी एक बाइक पर दो बकरियों को लादकर हाईवे से गुजरने का वीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हरिओम चतुर्वेदी, जयकरन , सुमेर , जयसिंह , राजेंद्र , नीलेश कुमार समेत कस्बे के अन्य पशु प्रेमियों ने बताया कि  किसी भी जीवित पशु को सुरक्षित वेंटिलेशन वाले वाहन में, पर्याप्त जगह और पानी की सुविधा के साथ ले जाना आवश्यक है। उन्होंने नियमों का पालन न करने वाले लोगो पर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है ।