रायबरेली-162 कनेक्शन काटे गए साढ़े छ: लाख रूपए जमा हुआ विद्युत बकाया बिल

रायबरेली-162 कनेक्शन काटे गए साढ़े छ: लाख रूपए  जमा हुआ विद्युत बकाया बिल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 

रायबरेली - सोमवार को विद्युत उपखंड क्षेत्र रोहनिया के पकसारावा फीडर के आशिकाबाद में शासन द्वारा चलाई जा रही बिजली बिल लाभ योजना के तहत लगाए गए शिविर में साढ़े छ : लाख रूपए का राजस्व जमा किया गया। और 162 बड़े बकायदारों का विद्युत कनेक्शन काटा गया वही 64 विद्युत बकायादारो का विद्युत बिल माफी योजना के तहत बकाया जमा हुआ। 

इनको मिला लाभ 

धरई गांव निवासी जय प्रकाश का एक लाख 11 हजार की बकाया बिल में 67 हजार दो सौ रुपए छूट का लाभ मिला। 
द्रिकपाल का पुरवा गांव निवासी राम विशाल को 58 हजार रूपये बिल था । छूट के साथ 21हजार जमा करना पड़ा। विद्युत उपखंड अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि जल्द से जल्द अपनी विद्युत बकाया राशि जमा करें जिसमें उन्हें शासन द्वारा सौ प्रतिशत ब्याज दर में लाभ दिया जा रहा है । विद्युत बिल माफी योजना का शिविर क्रमबद्ध तरीके से गांव-गांव लगाया जा रहा है जिसका उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिल रहा है।