देवरिया कांड पर अखिलेश यादव की चेतावनी, किसी भी पक्ष के साथ अन्याय हुआ तो

देवरिया कांड पर अखिलेश यादव की चेतावनी, किसी भी पक्ष के साथ अन्याय हुआ तो

-:विज्ञापन:-

देवरिया जिले के फतेहपुर गांव में हुए नरसंहार के मामले में अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि देवरिया कांड में अगर किसी भी पक्ष के साथ अन्याय हुआ तो ये भी एक अपराध होगा। शासन-प्रशासन का दायित्व है कि वो वातावरण को तनावमुक्त करे व रखे और ऐसा कोई भी काम न करे जो माहौल बिगाड़े।

देवरिया जिले के फतेहपुर गांव में हुए नरसंहार के मामले में कल देर रात मृतक प्रेमचंद यादव के घर बेदखली की नोटिस चस्पा कर दिया गया था। नोटिस मृतक प्रेमचंद यादव के पिता राम भवन यादव के नाम से चस्पा कर दी गई थी और उस नोटिस में आज सुनवाई हुई। रुद्रपुर तहसील के तहसील कोर्ट संख्या दो में सुनवाई तकरीबन 11:00 बजे शुरू हुई जिसमें मृतक प्रेमचंद यादव के पक्ष से अधिवक्ता पेश हुए क्योंकि राम भवन यादव हत्या के मामले में जेल में है।

कोर्ट में सुनवाई के बाद अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने बताया कि जिला प्रशासन ने दो अन्य गांव के ही रहने वाले परमहंस यादव और गोरख यादव को भी नोटिस जारी किया था जिसको छिपा कर रखा था और तहसीलदार कोर्ट संख्या दो ने आदेश दिया कि आगामी 9 अक्टूबर को फतेहपुर गांव में मौका मुआयना मृतक प्रेम चंद यादव के घर, जमीन का मुयायना करेंगे।

तो दूसरी तरफ आज मृतक सत्य प्रकाश दुबे का लड़का देवेश गांव में पहुंच उसके बाद अपने पैतृक घर पहुचा। सबसे पहले जिला प्रशासन और स्थानीय नेताओं के सहयोग से देवेश फतेहपुर गांव में अपने घर में पहुंचा और जहां पर उसके मां-बाप भाई और बहन का कत्ल किया गया था। देवेश के साथ कई नेता और कई समाज सेवी भी मौजूद थे।

अखिलेश यादव ने नरसंहार के मामले में शांती व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि देवरिया कांड में अगर किसी भी पक्ष के साथ अन्याय हुआ तो ये भी एक अपराध होगा। शासन-प्रशासन का दायित्व है कि वो वातावरण को तनावमुक्त करे व रखे और ऐसा कोई भी काम न करे जो माहौल बिगाड़े। शांति की कोशिश का अंत किसी की हत्या या हत्या का प्रतिकार नहीं हो सकता और न ही ऐसी वारदातें किसी सत्ता के लिए सियासी फ़ायदा उठाने का मौका होनी चाहिए।