चर्चित IAS अधिकारी कार्तिकेय पांडियन ने दिया इस्तीफा, मुख्यमंत्री बनने की खबरों से हलचल

ओडिशा सरकार के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के सबसे करीबी लोकप्रिय आईएएस अधिकारी कार्तिकेय पांडियन ने इस्तीफा दे दिया है। कार्तिकेय पांडियन ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ली है। राज्य सरकर के सिफारिस पर केंद्र सरकार ने मंजूर भी कर लिया है। कार्तिकेय पांडियन ओडिसा सरकार में सबसे ताकतवर अधिकारी भी है। नवीन पटनायक के बहुत ही करीबी भी माना जाता है। कार्तिकेय पांडियन की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति चर्चा के विषय बना हुआ है।
कौन आईएएस अधिकारी कार्तिकेय पांडियन
2000 बैच के आईएएस अधिकारी पांडियन को मई 2011 में सीएम नवीन पटनायक के निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। इससे पहले उन्होंने गंजम और मयूरभंज जिलों के कलेक्टर के रूप में कार्य किया था। कहा जाता है कि गंजम में अपनी पोस्टिंग के दौरान ही वो मुख्यमंत्री के करीबी बन गए।
कार्तिकेय पांडियन के इस्तीफा देने के बाद चर्चा है पांडियन को विधानसभा या लोकसभा का चुनाव लड़ाया जायेगा। सीएम नवीन पटनायक सरकार और BJD पर पूरी पकड़ है, इंटरनेट पर तमाम यूजर्स का कहना है की पांडिया राज्य के अगले मुख्यमंत्री भी बन सकते हैं पटनायक उनके ऊपर बहुत भरोसा करते हैं। कांग्रेस सांसद सप्तगिरी उलाका ने एक्स पर लिखे पोस्ट में कहा लिखा की कार्तिकेय पांडियन चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का कार्य भार संभालते है तो हमें कोई आश्चर्य नहीं होगा।

