रायबरेली-मजदूर संघ के साथ एनटीपीसी के अधिकारियों की बैठक रही बेनतीजा, दे सकते हैं धरना,,,

रायबरेली-मजदूर संघ के साथ एनटीपीसी के अधिकारियों की बैठक रही बेनतीजा, दे सकते हैं धरना,,,

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी




ऊंचाहार-रायबरेली-मजदूर संघ के साथ एनटीपीसी के अधिकारियों की देर रात तक चली बैठक बेनतीजा रही। ठेकेदारों द्वारा मजदूरों से जबरन पैसा वापसी की मांग पर प्रबंधन में  कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी परियोजना के मुख्य गेट पर कुछ दिनों पहले मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। इस धरने में मजदूरों प्रमुख मांग थी जो मजदूरी का आधा पैसा ठेकेदारों द्वारा वापस कर लिया जाता है वह न कराया जाए। उस वक्त एनटीपीसी के अधिकारियों ने मजदूर संघ से धरना समाप्त करने की अपील की और कहा था कि बैठ कर समस्या का समाधान निकला जाएगा। इसी को लेकर शनिवार की शाम मजदूर संघ के यूनियन ने परियोजना के एचआर डिपार्टमेंट के अधिकारी एमजी राजीव त्रपड़ी समेत अन्य 
अधिकारियों से यूनियन ने मुलाकात की। लेकिन देर रात तक चली बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला। जिसके बाद परियोजना से बाहर निकलने के बाद यूनियन के अध्यक्ष कमलाकांत पाण्डेय ने बताया कि हमारी मांगों पर एनटीपीसी परियोजना का रवैया सही नहीं रहा इसके अलावा उन्होंने कहा कि पैसा वापस कि मांग पर एनटीपीसी परियोजना के किसी भी अधिकारी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब दोबारा धरना प्रदर्शन करने की तैयारी है। एनटीपीसी परियोजना से बातचीत के में मजदूर संघ के अध्यक्ष के साथ महामंत्री रामसजीवन यादव, उपाध्यक्ष आशीष पांडेय, संयुक्त मंत्री वीरेन्द्र सिंह राठौर, सचिव पवन कुमार, सह सचिव संतोष कुमार लोधी मौजूद रहे।