Raibareli-सब्जी खरीदने के दौरान दो समुदायों में हुई मारपीट

Raibareli-सब्जी खरीदने के दौरान दो समुदायों में हुई मारपीट

-:विज्ञापन:-

सुधीर अग्निहोत्री

*दोनों पक्षों से कुल छह घायल,दो रेफर*

*एसपी ने बहाई गांव का भ्रमण करने के साथ ही अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल*



रायबरेली-लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत दबंगों की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही हैं!क्षेत्र में आय दिन मारपीट की घटनाएं आम बात होती जा रही हैं!दबंगों को पुलिस प्रशासन का जरा सा भी भय नहीं रह गया है!एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां मंगलवार की सुबह कृषि उत्पादन मंडी समिति लालगंज में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब दुकानदार से टमाटर खरीदने आए युवकों का विवाद हो गया! दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई,जिसमें एक पक्ष से पांच लोग तथा दूसरे पक्ष से एक को चोट आई है!मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचे!बहाई गांव निवासी दो सगे भाई सब्जी खरीदने मंडी समिति आए थे!शुभम सोनकर की दुकान पर टमाटर खरीदते समय दोनो में वाद विवाद हो गया!मुस्लिम समुदाय के युवकों का आरोप है कि शुभम ने उसकी नाक पर बांट मार दिया जिसमें उसे गंभीर चोट आ गयी!इसी बात को लेकर दोनों में मारपीट हो गयी!सूचना मिलते ही कस्बा इंचार्ज लोकेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए!इसी बीच मुस्लिम युवको की सूचना पर बहाई गांव से कुछ युवक मंडी समिति पहुंच गए!कहासुनी के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी बढ कर मारपीट में बदल गयी!पुलिस की मौजूदगी में जमकर ईंट व डंडे चले!जिसमें मुस्लिम पक्ष से इकरामुद्दीन,शोएब,शलीम अख्तर,नैमृुद्दीन व इजहरादुद्दीन तथा दूसरे पक्ष से भाई लाल को चोट आई है!मामले की जानकारी पर एसपी अलोक प्रियदर्शी,एडीएम अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव,उपजिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह,तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली!एसपी ने बहाई गांव का भ्रमण करने के साथ ही अस्पताल पहुंचे घायलों का हाल जाना!

*"सब्जी खरीदने के दौरान दो पक्षों के मध्य मारपीट हुई है!मुकदमा दर्ज कर कायर्वाही की जा रही है!"*