Raibareli-प्रेमी युगल को दी गई तालिबानी सजा, वीडियो हुआ वायरल

-रायबरेली में प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद उन्हें तालिबानी सज़ा दी गई है। लगभग दर्जन भर ग्रामीणों ने लाठी डंडों से लैस होकर पहले छापेमारी कार्रवाई कर दोनों को रंगे हाथ पकड़ा फिर दोनों की जानवरों की तरह दौड़ा दौड़ा कर पिटाई की है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लाठी डंडों से लैस ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को कपड़े भी नहीं पहनने दिया और खींच कर महिला के बाल पकड़ कर ज़मीन पर पटक दिया। महिला को ज़मीन पर पटकने के बाद उसे लाठी डंडे और ईंट तक से मारा गया। उधर युवक को भी पूरे इलाके में दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। वायरल वीडियो में ईंट भट्ठे की झोपड़ियां और पाथ कर रखी गई कच्ची ईंटें नज़र आ रही हैं। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे ग्रामीणों को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया है। वीडियो हरचंदपुर थाना इलाके के किसी ईंट भट्ठा का बताया जा रहा है।


