रायबरेली- सराफा दुकान का शटर तोड़कर तीन लाख के आभूषण चोरी

रायबरेली- सराफा दुकान का शटर तोड़कर तीन लाख के आभूषण चोरी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली- गुरुवार की रात क्षेत्र के जमुनापुर चौराहा स्थित सराफा दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने करीब तीन लाख रुपए कीमत के आभूषण पार कर दिए है । घटना की जानकारी  शुक्रवार की सुबह हुई । पुलिस घटना की छानबीन कर रही है ।
         क्षेत्र के जमुनापुर चौराहा के पास स्थित स्वयंवर मार्केट में प्रियांशु सोनी की सराफा की दुकान है।गुरुवार की रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़ डाला और दुकान के अंदर रखे सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। इस वारदात की जानकारी रात में किसी को नहीं हो पाई। शुक्रवार की सुबह जब आसपास के दुकानदारों ने दुकान का शटर टूटा हुआ देखा तब उन्हें आशंका हुई और मामले की सूचना दुकान के स्वामी प्रियांशु को दी गई। मौके पर पहुंचे प्रियांशु ने देखा कि करीब तीन लाख रुपए कीमत के  सोने चांदी के आभूषण गायब है।उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की है। कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है और चोरों का पता लगाया जा रहा है।