रायबरेली - अनियंत्रित होकर पलटा गन्ने से लदा ट्रक, चालक व क्लीनर घायल

रायबरेली - अनियंत्रित होकर पलटा गन्ने से लदा ट्रक, चालक व क्लीनर घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:-ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

शिवगढ़, रायबरेली- शनिवार को शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित अगर खेड़ा के पास गन्ने से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें ड्राइवर और क्लीनर को चोटें आई हैं। जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। ट्रक फतेहपुर से गन्ना लादकर पोखरा चीनी मिल जा रहा था। तभी उक्त घटना स्थल पर वह अनियंत्रित होकर पलट गया। शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विन्ध्य विनय ने बताया कि ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को हल्की चोटें आई हैं। मामले में किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है।