हत्याकांड में बड़ा खुलासा, केमिस्ट को चकमा देकर मुस्कान ने खरीदा 'मौत का इंजेक्शन', बनाया क्या बहाना?

हत्याकांड में बड़ा खुलासा, केमिस्ट को चकमा देकर मुस्कान ने खरीदा 'मौत का इंजेक्शन', बनाया क्या बहाना?

-:विज्ञापन:-

: मेरठ में हुए सनसनीखेज सौरभ राजपूत हत्याकांड की जांच में नए खुलासे हो रहे हैं। यह मामला तब सामने आया जब सौरभ राजपूत का क्षत-विक्षत शव एक ड्रम में मिला। हत्या में उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला का हाथ होने की बात सामने आई।

पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और हर छोटे से छोटे सबूत को खंगाल रही है। अब पुलिस और ड्रग्स डिपार्टमेंट की टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारा है, जहां से मुस्कान ने हत्या में इस्तेमाल किया गया बेहोशी का इंजेक्शन खरीदा था।

मेडिकल स्टोर से खरीदी गई थीं ये दवाइयां

जांच में सामने आया है कि 1 मार्च को मुस्कान उषा मेडिकल स्टोर पर गई थी। उसने बताया था कि उसे अपने बुजुर्ग पिता के लिए दवाइयां चाहिए। स्टोर संचालक ने उसे डॉक्टर के पर्चे के आधार पर दवाएं दीं, जिनमें Tagara Tablet, Mezolam Injection और Digene शामिल थीं। इनमें से Mezolam Injection को एनेस्थीसिया (बेहोशी की दवा) के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। पुलिस के अनुसार, मुस्कान ने इसी इंजेक्शन का उपयोग कर अपने पति सौरभ को बेहोश किया था।

किस काम में आती है कौन सी दवा?

Himalaya Tagara Tablet: यह नींद संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक आयुर्वेदिक दावा है जिसे बिना डॉक्टर के पर्चे के खरीदा जा सकता है।

Mezolam Injection: यह एक एंटी-डिप्रेशन इंजेक्शन है, जो बेहोश करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इसे बिना डॉक्टर के पर्चे के बेचना गैरकानूनी है।

Digene: यह एक सामान्य दवा है, जो गैस और एसिडिटी के लिए ली जाती है।

चालाकी से खरीदा बेहोशी का इंजेक्शन

जांच में पता चला कि मुस्कान ने बहुत चालाकी से दो सामान्य दवाओं के साथ Mezolam Injection खरीद लिया। वह इसे अपने पति को बेहोश करने के लिए इस्तेमाल करने वाली थी। ड्रग्स डिपार्टमेंट अब यह जांच कर रहा है कि स्टोर संचालक ने बिना सही जांच किए यह दवा कैसे बेची। यदि नियमों का उल्लंघन हुआ है, तो मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।

फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा मामला

मेरठ पुलिस इस केस को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने की योजना बना रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगी और आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के लिए पूरी कोशिश करेगी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ राजपूत की मौत अत्यधिक रक्तस्राव और सदमे के कारण हुई। उसका सिर धड़ से अलग था, दोनों हाथ कटे हुए थे और शव को ड्रम में डालने के लिए चार टुकड़ों में काटा गया था। डॉक्टरों ने बताया कि सौरभ के दिल में तीन बार चाकू घोंपा गया था।

मर्डर कर के निकले हिमाचल ट्रिप पर

हत्या के बाद, मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला हिमाचल प्रदेश के कसोल भाग गए थे। वहां वे खुद को पति-पत्नी बताकर एक होटल में रुके। होटल संचालक के मुताबिक, वे 16 मार्च को वहां से चले गए थे।

पुलिस की जांच जारी

मेरठ पुलिस अब इस केस की गहराई से जांच कर रही है। जांच टीम ने हत्या के बाद आरोपियों की गतिविधियों को ट्रैक करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने कसोल और मनाली में भी जांच की है, ताकि और सुराग मिल सकें। साथ ही, उन दुकानों की भी जांच की जा रही है, जहां से चाकू, ड्रम और सीमेंट खरीदे गए थे। पुलिस ने कहा कि जल्द ही सभी सबूतों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।