रायबरेली-विश्व दान दिवस पर गोकना गंगा तट पर शुरू हुआ धार्मिक पुस्तक संग्रहालय , बृजेश मिश्र ने दान की रामायण

रायबरेली-विश्व दान दिवस पर गोकना गंगा तट पर शुरू हुआ धार्मिक पुस्तक संग्रहालय , बृजेश मिश्र ने दान की रामायण

-:विज्ञापन:-


    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - क्षेत्र के गोकना गंगा तट पर धार्मिक पुस्तकों का संग्रहालय बनेगा । इसकी शुरुआत गुरुवार शिक्षक दिवस से हुई है । जिसमें ऊंचाहार के समाजसेवी बृजेश मिश्र ने बाल्मिकी रामायण दान करके इसका आगाज किया है ।
          विश्व दान दिवस एवं शिक्षक दिवस के  अवसर पर मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति द्वारा प्रस्तावित अध्यात्म  पुस्तकालय गोकर्ण तीर्थ गोकना घाट हेतु पुस्तक संग्रहण का कार्य प्रारंभ हुआ ।इसी क्रम में बृजेश कुमार मिश्रा पुत्र स्व,श्री राम सजीवन मिश्रा उर्फ टाटा मिश्रा,मिश्रा भवन ऊंचाहार द्वारा बाल्मिक रामायण के प्रथम एवं द्वितीय खंड की पुस्तक को गोकर्ण तीर्थ के वरिष्ठ पुरोहित व संस्था के सचिव पण्डित जितेन्द्र द्विवेदी को दान स्वरूप भेट किया।  उक्त अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य व संस्था के संरक्षक सदस्य शिवकरन तिवारी  ने कहा क्षेत्र में कोई आध्यात्मिक पुस्तकालय नहीं है ।गोकना घाट पर अध्यात्म पुस्तकालय खुलने से लोगों को विशेष ज्ञान के साथ मन में अच्छे विचार आएंगे,लोग अधर्म करने से बचेंगे, नशा आदि  दुर्गुणों से भी बचेंगे ,लोगों को सामाजिक ज्ञान प्राप्त होगा ।उक्त अवसर पर नगर पंचायत प्रतिनिधि कृष्णचंद्र जायसवाल,आशू मिश्रा ,लीलाधर यादव सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।