Raibareli-स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर*

Raibareli-स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राहुल मिश्रा


रायबरेली-उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली श्री तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के तत्वाधान में दिनांक 02.10.2023 से दिनांक 08.10.2023 तक मनाये जाने वाले स्वच्छता जागरुकता पखवाड़ा के अन्तर्गत विधिक सेवा गतिविधियों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु वृहद स्तर पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाना है। 
स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत जन-जन तक विधिक सेवा गतिविधियों को पहुँचाने हेतु विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन तहसील सदर के अन्तर्गत अभिनव इण्टर कालेज ज्योतिबा नगर में संपन्न हुआ इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात रैली निकाल कर गांव के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया उक्त शिविर में माननीय अपर जनपद न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली उमाशंकर कहार द्वारा उपस्थित छात्रों को स्वच्छता के विषय में जागरूक किया गया उक्त शिविर में प्रबंधक श्री मणिशंकर शुक्ला, प्रधानाचार्य शंशाक अग्रिहोत्री, अनूप मिश्रा, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कर्मचारी संघ, स्कूल की शिक्षिकाये व पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार प्रजापति, खुशबू भारती, सौम्या मिश्रा उपस्थित रही। इसके अतिरिक्त विकास खण्ड हरचंदपुर रायबरेली में स्वच्छता की जागरूकता की रैली निकाल कर बच्चों एवं जनमानस में जानकारी उपलब्ध कराई गई जिसमें विद्यालय प्रधानाचार्य अकाश श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा। इसके अतिरिक्त तहसील ऊँचाहार के महात्मा इंटर कॉलेज गगोली मे स्वच्छता जागरूकता अभियान, तहसील महराजगंज में विभिन्न स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत प्रभात फेरी व शिविर का आयोजन किया गया। जनपद अमेठी के अन्तर्गत आने वाली तहसील- तिलोई में प्रयाग माध्यमिक विद्यालय इण्टर कालेज बसन्तपुर में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन व प्रभात फेरी निकाली गयी। उक्त शिविर व प्रभात फेरी में पराविधिक स्वयं सेवक जालिपा प्रसाद, सरिता देवी, अभिषेक भारद्वाज, पूनम सिंह, अमिता गुप्ता, दीपशिखा, वीरेन्द्र कुमार, सरिता त्रिपाठी व नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की सक्रिय सहभागिता रही।