Raibareli-बच्चों को दी गयी यातायात नियमों की जानकारी*

Raibareli-बच्चों को दी गयी यातायात नियमों की जानकारी*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला

रायबरेली।नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आज सोमवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत मानव श्रृंखला बनाते हुए सड़क सुरक्षा कार्यक्रम मनाया गया।सुभाष जयंती के अवसर पर विकास क्षेत्र के सभी परिषदीय स्कूलों में सड़क सुरक्षा पर विशेष जागरूकता अभियान स्कूली बच्चों,शिक्षकों एवम अभिभावकों द्वारा चलाकर सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया।परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के द्वारा बच्चों को ट्रैफिक नियम के बारे में तथा दुर्घटना से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया।
विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोझवा में आज सड़क सुरक्षा  माह के अंतर्गत जागरूकता अभियान व प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। विद्यालय में बच्चों व अभिभावकों को यातायात के नियमों को पालन करने की शपथ दिलाई गई।बच्चों को सड़क पर चलने के नियमों के बारे में विस्तार से बताया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवम उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आशुतोष शुक्ल ने कहा कि आज सुभाष जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा का कार्यक्रम इसलिए चलाया जा रहा है कि लोगों को दुर्घटना के प्रति जागरूक किया जा सके और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागृत किया जाए।श्री शुक्ल ने बच्चों को   यातायात के नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई।सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखने,यातायात नियमों का हमेशा खुद एवम अपने परिजनों से पालन कराने, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने,कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने,कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, तेज गति से वाहन न चलाने,वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फ़ोन पर बात न करने के अलावा अन्य महत्वपूर्ण बातों की शपथ दिलाई गयी।प्राथमिक विद्यालय सुदौली में सड़क सुरक्षा माह मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी। साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के बारे में बताया।विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी भी निकाली गई तथा लोगों को रोककर उनसे यातायात के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया।
इसी क्रम में  विकास क्षेत्र के सभी कंपोजिट,उच्च प्राथमिक एवम प्राथमिक विद्यालयों में विविधि प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों एवम अभिभावकों को यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से बताया  गया।