रायबरेली - धसी सड़क कर रही है किसी बड़े हादसे का इंतजार, जिम्मेदार मौन

रायबरेली - धसी सड़क कर रही है किसी बड़े हादसे का इंतजार, जिम्मेदार मौन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:-ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

महाराजगंज ,रायबरेली- तहसील क्षेत्र के अंतर्गत महाराजगंज इन्हौना मार्ग पर खेरवा गांव के पास धसी सड़क किसी बड़े हादसे का इंतजार करती हुई नजर आ रही है। इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। सड़क का एक हिस्से का किनारा धस जाने के कारण यहां किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है, क्योंकि यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त रहता है और लगातार वाहनों की आवाजाही भी लगी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग बछरावां से महाराजगंज को जोड़ते हुए इन्हौना से जगदीशपुर को जोड़ता है, इसके रास्ते राहगीर सुल्तानपुर तक की यात्रा करते हैं। परंतु उक्त स्थान पर सड़क धसने से एक बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। जिस पर संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। परंतु किसी भी समय उक्त स्थान पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है। विभाग को चाहिए कि उक्त मार्ग पर मऊ बाजार के पास धीमी गति के संकेत बोर्ड लगा दे, जो कि उनके द्वारा नहीं लगाया गया है। जिससे तेज रफ्तार से आने-जाने वाले वाहनों को उक्त धसी सड़क का पहले से ही अंदाजा लग जाए और वह अपनी रफ्तार धीमी कर दुर्घटना का शिकार होने से बच जाए। स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन से जल्द ही इस धसी सड़क की मरम्मत करने की मांग की है और संबंधित लोक निर्माण विभाग से सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने की बात कही है। ताकि भविष्य में होने वाली किसी बड़ी दुर्घटना को समय से पूर्व टाला जा सके।