करवा चौथ के मौके पर अपनी पत्नी को उपहार में दें 'ये' चीजें, जीवन में छा जाएगी खुशहाली

करवा चौथ के मौके पर अपनी पत्नी को उपहार में दें 'ये' चीजें, जीवन में छा जाएगी खुशहाली

-:विज्ञापन:-

अखंड सौभाग्य का प्रतीक 'करवा चौथ'( Karwa Chauth 2023) का व्रत 1 नवंबर, बुधवार को पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। 'करवा चौथ,'भारतीय परंपराओं की समृद्ध परंपरा में एक प्रमुख त्योहार है, जो प्रेम, भक्ति और वैवाहिक आनंद का उत्सव माना जाता है।

इस दिन महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। पूरे दिन भूखी रहने के बाद, शाम को चंद्रमा का दीदार करके वो अपना व्रत खोलती हैं, तो ऐसे मौके में पत्नी को गिफ्ट में क्या दिया जाए ये ज्यादातर लोगों में कंफ्यूजन रहती है। दरअसल, गिफ्ट ऐसा आइडिया है जो चेहरे पर चुटकियों में मुस्कुराहट ले आता है। आप ट्रैवलिंग के लिए ट्रिप प्लान, ब्यूटी प्रोडक्ट्स या दूसरी चीजों को पत्नी को गिफ्ट में दे सकते है। आइए जानें आप वाइफ को इस बार कौन सा यूनिक गिफ्ट दे सकते है।

एक्सपर्ट्स के अनुसार, महिलाओं को ज्वैलरी बहुत पसंद होती हैं। ऐसे में आप उन्हें गोल्ड या डायमंड कलर का पेंडेंट गिफ्ट कर सकते हैं। वहीं इस गिफ्ट को खास बनाने के लिए इस पेंडेंट को खास डेट लिखवा सकते हैं। ये डेट आपकी वेडिंग एनिवर्सरी हो सकती हैं। यकीन मानिए इस खास गिफ्ट को देखकर आपकी पत्नी बहुत खुश होगी।

वैसे पत्नी को इस करवा चौथ पर कुछ स्पेशल और अलग गिफ्ट देना चाहते हैं तो उनके हाथों में अपनी टूरिस्ट डेस्टिनेशन की टिकट थमाएं। घूमने को शायद ही कोई नजरअंदाज कर सकता है। इस करवा चौथ पत्नी को गिफ्ट में दें गोवा या मनाली की ट्रिप का प्लान।

खूबसूरत दिखना भला किसे पसंद नहीं है और ब्यूटी प्रोडक्ट्स इसे बढ़ाने का काम करते है। हेयर हीटिंग टूल्स, मेकअप किट या इससे जुड़ा दूसरा सामान आप अपनी पत्नी को गिफ्ट में दे सकते है। इस तरह का गिफ्ट आइडिया पार्टनर के काम आएगा। दरअसल, हेयर हीटिंग टूल्स का यूज आजकल कॉमन है और सही से देखभाल के जरिए इन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल में लिया जा सकता है।

अपनी वाइफ यानी पत्नी को स्पेशल फील करवाने के लिए खास पलों को यादों के तौर पर तस्वीरों में संजोकर एक फोटो फ्रेम बनाकर गिफ्ट कर दें। आप इस फ्रेम को अपने बेडरूम में लग सकते हैं। इससे जब भी आपकी वाइफ की नजर उन तस्वीरों पर पड़ेगी, उसके मन में आपके प्रति प्यार उतना ही बढ़ता जाएगा।

नए कपड़े लेना हर महिला को पसंद होता है। ऐसे में करवा चौथ के मौके पर पत्नी को गिफ्ट में ट्रेडिशनल साड़ी गिफ्ट में दे सकते हैं। राजस्थानी, बनारसी या दूसरे कई साड़ी के ऑप्शन हैं जिन्हें गिफ्ट में देना बेस्ट रहता है। ये एक ऐसा तोहफा है जिसे आपका पार्टनर लंबे समय तक सहेज के रख पाएगा। महिलाओं को पहनावे में साड़ी बहुत पसंद आती है इसलिए इस करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट में ये आउटफिट जरूर दें।