रायबरेली - मजदूरी कर रहे युवक से जातिसूचक गालियां देकर मारपीट, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रायबरेली - मजदूरी कर रहे युवक से जातिसूचक गालियां देकर मारपीट, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अभय सिंह 

महराजगंज, रायबरेली- मजदूरी कर रहे एक युवक के साथ जातिसूचक गालियां देकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई  शुरू कर दी है‌घटना बीते शुक्रवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के मोन गांव की बताई जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के कैर गांव निवासी रामपाल गौतम पुत्र साहबदीन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह मोन गांव निवासी फूलकरन सिंह के यहां मजदूरी कर रहा था। इसी दौरान मोन गांव निवासी शैलेन्द्र सिंह, नरेंद्र सिंह पुत्रगण हर्षबहादुर सिंह, हरबहादुर सिंह पुत्र ओंकार सिंह तथा शिवम सिंह उर्फ अल्लू सिंह पुत्र शैलेन्द्र सिंह मौके पर आए और जातिसूचक गालियां देते हुए लात-घूंसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी पीड़ित किसी तरह जान बचाकर मौके से भागा। आरोप है कि जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे वह काफी डरा और सहमा हुआ है इस संबंध में कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर एक ही परिवार के चार आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य संबंधित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।