रायबरेली-फिर दिखीं हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की एक मिसाल जाने क्या,,,,,,?

रायबरेली-फिर दिखीं हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की एक मिसाल जाने क्या,,,,,,?
रायबरेली-फिर दिखीं हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की एक मिसाल जाने क्या,,,,,,?

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-कस्बे में एक बार फिर से हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की तस्वीर सामने आई है, जब मूर्ति विसर्जन में शामिल लोगों का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उन पर पुष्प वर्षा कर उनके काफिले में शामिल हुए, जिससे एक बार फिर से गंगा जमुनी तहजीब का नजारा देखने को मिला।


ऊंचाहार कस्बे में लंबे समय से ये देखने को मिला है कि मुस्लिम समुदाय के त्योहार में हिन्दू समुदाय के लोग तथा हिन्दू समुदाय के त्योहार में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भागीदारी व सहयोग रहता है,वहीं हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की ये मिशाल  समाज में नया आयाम स्थापित करती है।
गुरुवार को भी कस्बे में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब कस्बे के रामलीला मैदान में स्थापित नवदुर्गा मूर्ति विसर्जन का काफिला गोकना गंगा घाट पर जा रहा था, तभी खरौली रोड के मस्जिद के पास बसपा नेता व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी मो शाहिद उर्फ राजू के साथ दर्जनों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काफिले में शामिल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, अध्यक्ष प्रतिनिधि टिल्लू जायसवाल समेत काफिले में शामिल अन्य लोगों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और इसके बाद काफिले में मौजूद लोगों पर पुष्प वर्षा कर उनके साथ शामिल होकर हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश की।
इस मौके पर परवेज अहमद, पूर्व सभासद भोलू कुरैशी, पूर्व सभासद अंसार, मो इलियास कुरैशी, तौकीर, हारून मंसूरी, असलम कुरैशी, मो आशिक,अजीम अहमद इदरीसी, रज्ज्ज्ब अली सलमानी, जबबीर सलमानी, सरवर कुरैशी, अशरफ कुरैशी समेत दर्जनों मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।