मायावती का कांग्रेस-BJP पर तीखा हमला, कहा – चुनावी माहौल प्रभावित करने के लिए किए जा रहे लुभावने वादे
बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को कांग्रेस बीजेपी दोनों पार्टियों पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी कांग्रेस तरह तरह के वादे कर रही है। लगातार चुनावी माहौल को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के वादों में गंभीरता कम छलावा ज्यादा बताया है। बसपा सुप्रीमों ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बसपा सुप्रीमों ने आगे कहा. देश की जनता महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार की मार से त्रस्त है। कांग्रेस व भाजपा दोनों जातीय गणना, ओबीसी व महिला आरक्षण को चुनाव में भुनाने मे लगी हैं, ताकि अपनी विफलताओं पर पर्दा डाल सकें। जनता इसे छलावा मानकर अब और इनके बहकावे में नही आने वाली है।
मायावती ने कहा, जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी’ कांग्रेस का नया चुनावी शिगूफा है। क्या आजादी के बाद से कांग्रेस ने कभी भी अपनी पार्टी व सरकार में इस पर अमल करके दिखाया है। जब इससे पहले ऐसा नहीं किया तो फिर अब इन पर विश्वास कैसे? बीएसपी ने पार्टी व अपनी सरकार में इस सामाजिक न्याय को लागू करके दिखाया है।

rexpress 