रायबरेली-ग्राम प्रधान पर भूमिधरी जमीन पर कब्जे करने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप,,,

रायबरेली-ग्राम प्रधान पर भूमिधरी जमीन पर कब्जे करने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप,,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-ग्राम प्रधान पर भूमिधरी जमीन पर कब्जे करने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। हालांकि, प्रधान ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

फरीदपुर निवासी आदित्य कुमार जायसवाल ने आरोप लगाया है कि उन्होंने गाटा संख्या 785 और 786 में हंसराज व संपत देवी से एक बीघा दो बिस्वा जमीन खरीदी थी। जिसपर वह नियमानुसार बाउंड्रीवल लगाने का कार्य कर रहे थे। दावा किया जा रहा है कि खरीदी गई जमीन से कहीं अधिक, लगभग ढाई बीघा भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है, जिसमें ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन और तालाब का हिस्सा भी शामिल है। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने रिश्वत मांगी, न मिलने पर उनकी बाउंड्रीवल गिरा दिया 

ग्राम प्रधान अजय कुमार ने बताया कि उन्होंने स्वयं इस अतिक्रमण की शिकायत तहसीलदार से की थी। तहसीलदार के निर्देश पर लेखपाल ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य रुकवाया था, लेकिन इसके बावजूद काम चोरी-छिपे जारी रहा। रविवार शाम जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान अजय कुमार ने बताया कि उन्होंने जनहित में सरकारी संपत्ति की रक्षा की है, और इसी कारण विपक्षी उन पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।

  प्रधान अजय कुमार ने यह भी बताया कि उनके ऊपर लगे आरोप पूरी तरह निराधार हैं और इसे साजिश बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका प्रयास केवल सरकारी और तालाब की जमीन को अतिक्रमण से बचाना था, जिसके चलते उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।

तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित ने कहा है कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराध निरीक्षक सियाराम राजपूत ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी और उसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।