Raibareli-पत्नी से नाराज युवक ने की आत्महत्या ,शव को पीएम के लिए भेजा

Raibareli-पत्नी से नाराज युवक ने की आत्महत्या ,शव को पीएम के लिए भेजा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


 बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कन्नावा गांव में पत्नी से नाराज युवक ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जानकारी के अनुसार कन्नावा गांव का रहने वाला मनोज कुमार पुत्र साजन  गौतम 24 वर्ष बीती रात रस्सी के सहारे झूल कर आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने बताया कि बीते दिनों पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया था ।जहां पर ससुराली जनों ने पत्नी को साथ भेजने से इंकार कर दिया जिससे नाराज होकर मनोज कुमार ने रस्सी से झूल कर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची बछरावां पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष नारायण कुशवाहा ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।