Raibareli-एआरटीओ सचल ने ओवरलोडिंग व बिना फिटनेस के आधा दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया।

Raibareli-एआरटीओ सचल ने ओवरलोडिंग व बिना फिटनेस के आधा दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया।
Raibareli-एआरटीओ सचल ने ओवरलोडिंग व बिना फिटनेस के आधा दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- रामजी राय

सलोन-एआरटीओ सचल ने सलोन क्षेत्र में चल रहे ओवरलोडिंग व बिना फिटनेस की लगभग आधा दर्जन वाहनों का चालान किया है। पकड़े गए वाहनों को कोतवाली परिसर में खड़ा कराया गया है। गुरुवार को एआरटीओ सचल दस्ता मनोज कुमार कुमार सिंह अचानक सलोन पहुंचकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। ए आरटीओ द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान दो पिकअप, दो ई रिक्शा, तथा दो वैन, तथा एक बस समेत आधा दर्जन से अधिक वाहनों का ओवरलोडिंग व


 फिटनेस में चालान किया है। कस्बा में अचानक ए आरटीओ के पहुंचने से वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया वाहन चला रहे ड्राइवर ए आरटीओ को देखकर रास्ता बदलकर भागने लगे। एआरटीओ से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग  व फिटनेस के वाहन चलने की जानकारी होने पर  वाहनों की   सघन जांच की गई। जिसमें पकड़े गए लगभग आधा दर्जन से अधिक वाहनों में कमियां पाई गई। जिसका चालान  नोटिस दी गई है।