रायबरेली - आखिरकार उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद जागे स्टेशन प्रभारी, शुरू हुई साफ सफाई

रायबरेली - आखिरकार उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद जागे स्टेशन प्रभारी, शुरू हुई साफ सफाई

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- बीते दिनों  "आर एक्सप्रेस" के माध्यम से हाईटेक कस्बा बछरावां में लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लाखों रुपए की लागत से बने बस स्टेशन बछरावां परिसर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी। इसके पश्चात उक्त खबर को संज्ञान में लेते हुए परिवहन विभाग रायबरेली के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बछरावां स्टेशन प्रभारी कुलदीप नारायण को पत्र के माध्यम से उक्त अव्यवस्थाओं को व्यवस्थाओं में बदलने के लिए आदेशित किया था। इसके पश्चात उच्चाधिकारियों के निर्देशो के अनुसार बछरावां स्टेशन प्रभारी कुलदीप नारायण आखिरकार जागे और उन्होंने उक्त आदेश के अनुसार नगर पंचायत को पत्र लिखकर नगर पंचायत के सफाई कर्मियों से बस स्टेशन परिसर पर व्याप्त गंदगी एवं अव्यवस्थाओं को व्यवस्थाओं में बदलने का कार्य प्रारंभ कराया। साथ ही साथ दिव्यांग जनों के लिए बस स्टेशन पर व्हीलचेयर की भी व्यवस्था कराई गई है। वहीं अन्य कैंटीन, नालियों पर लगी जालियो, उखड़ती ईटें सहित समस्त अव्यवस्थाओं को व्यवस्थाओं में बदलने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बस स्टॉप की सुधरती इन व्यवस्थाओं को लेकर क्षेत्रीय व्यवसायी सुनील सागर, सौरमंडल शुक्ला, मनोज मिश्रा, डॉक्टर विजयपाल यादव, शशिकांत मिश्रा, भगवान कुमार अवस्थी, अंबेश सिंह, कुंवर वीरभान सिंह सहित अन्य लोग बस स्टॉप पर व्याप्त अव्यवस्थाओं को अपनी कलम से उजागर करने के पश्चात उन्हें उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाने एवं अधिकारियों के द्वारा उन अव्यवस्थाओं को व्यवस्थाओं में बदलने के लिए उक्त आर एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।